Sher O Shayari
Saturday, September 28, 2013
shakti
jab tak aap chup hain or nayaay nahi mil raha ho,
to hinsa se bhi ladaai nahi jeetni chahiye, are padhe likhe ho to
kalam ki taakat se rawan ko khatam karo.
mout
ameer or garib dono time se marte hain
mout badi muskil se madham barg ko
naseeb hoti hai
Tuesday, September 17, 2013
मोहब्बत
मोहब्बत अज़ब ग़जब अहसास है,
इसका हश्र क्या होता है, मालूम होने पर
भी लोग मोहब्बत करते हैं।
ख़तरनाक खेल
शतरंज से भी कठिन है राजनीति की चाले, जो नेता चलते हैं,
राजनीति कभी शांत नहीं होती, उसमें हलचल होना स्वाभाबिक है.
Thursday, September 5, 2013
नेता नागरिक सैनिक
नागरिक और सैनिक हमेशा देश के साथ है ,
और जिस दिन देश के नेता आपस में
ए
कमत हो जाए उस दिन कोई भी देश हमारे
मुल्क को आँख दिखा नहीं सकता।
Wednesday, September 4, 2013
भारतवासी
बच्चा पैदा हो जाये ,
तो उसका पालन अच्छे से हो ,
थोड़ा बड़ा हो जाए तो पढ़ लिख जाये ,
पढ़ने के बाद वो काम धंधे से लग जाये ,
उसके बाद उसकी शादी हो जाये ,
इसके बाद नाती पोते हो जाए ,
ये सब होने के बाद भारत का नागरिक मरने की
कामना करता है
स्वार्थ
इंसान स्वार्थी होता है ,
यदि भगवान सब दे दे तो वो भगवान को कभी याद
ना करेगा.
अकेला
तन्हा छोड़ दिया अपनों ने ना जाने किस बात पे ,
कि मैं खुद को ढूढ़ता हूँ तो पहले सा मिलता नहीं
हूँ।
Monday, September 2, 2013
बूढ़े बाप की चाहत
बच्चे जिम्मेदारी समझते तो बुढापा बोझ ना लगता,
जीना कोंन नहीं चाहता ,
ख़ुशी से मरने का भी अपना मज़ा होता।
राजनीति
राजनीति आसान राह है, स्वार्थ साधने की ,
पैसा पावर सब मिलता है इसमें
दुष्ट प्रवृति कुकर्म के उपासकओं की भीड़ ही नेताओं की फ़ोज बन गयी है.
जिसने भी चाह माना राजनीति आसान राह है स्वार्थ साधने की ,
नेताओं से पूछो समाज सेवा किसे कहते हैं ,
तो आज का नेता कहेगा वो क्या होती है बे
हिस़ाब
जब मोहब्बत थी तो पैसा नहीं था ,
आज पैसा है तो मोहब्बत नहीं है,
जिन्दगी अपना हिसाब किताब बराबर रखती है ,
बहुत कुछ देती है तो बहुत कुछ ले भी लेती है.
संवे
दन
हीन
कि
सी सत्तरह अठारह साल के बेटे के बाप
से पूछो ,
किसी पंद्रह सोलह साल की बेटी की माँ से पूछो ,
तो कहेंगे की काश ये बच्चे मेरे जमाने के बच्चों से होते तो कितना अच्छा होता।
क़िस्मत
जिन्दगी एक अभिलाषा है,
जिन्दगी एक परिभाषा है,
सवर जाये तो दुल्हन है
,
वर्ना तमाशा है
जुआ
चिंता करना फ़िजूल है,
क्योंकि कल क्या होगा यह हम तय नहीं कर सकते,
भविष्य के रास्ते जिन्दगी अपने आप खोलती या बंद करती है.
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)